नई दिल्ली: मिजोरम के सैरांग इलाके में बड़ा हादसा पेश आया है. यहां बुधवार को रेलवे का एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घटनास्थल पर कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब तक कुल 17 शव बरामद कर लिए गए हैं. घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय घटनास्थल पर करीब 40 मजदूर मौजूद थे.
हादसा आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के करीब पेश आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं. कई अन्य अब भी लापता हैं. मौके पर राहत दल काम कर रहा है. रेलवे की ओर से आशंका जताई गई है कि पुल के मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं.
वहीं, हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. PMO ने ट्वीट कर कहा, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. प्रत्येक मृतक परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, वहीं खायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंग.’