नई दिल्ली. शनिवार देर रात मंडी में आए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
रविवार को राहत और बचाव कार्य चलता रहा जिसे देर शाम रोक दिया गया. सोमवार की सुबह से रेस्क्यू फिर से शुरू किया जाएगा. वहीं प्रशासन के मुताबिक अभी भी सैकड़ों लोग फंसे हैं. राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. साथ ही बचाव के लिए सेना और एनडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुँच गई है.
तस्वीरों में देखें: फोटो फीचर: रात 1 बजे NH 21 पर गिरने लगा पहाड़
हादसा शनिवार देर रात हुआ, जब भूस्खलन की ज़द में दो बसें आ गईं. पहाड़ दरकने ने एक बड़ा सा पत्थर बस पर आकर गिरा. जिससे बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जबकि दूसरी बस पानी में बह गई. बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते चारो ओर मलबा फ़ैल गया. वहीं देर शाम तक खाई से 46 शवों को निकला जा चुका है. अभी और शव मिलने की आशंका जताई जा रही है.