चंबा. भरमौर मार्ग पर बग्गा के पास एक व्यक्ति ने बांध में छलांग लगा दी. व्यक्ति की पहचान दीपो राम निवास की तैयारी गांव के रूप में की गई. मंगलवार को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया लेकिन उन्हें किसी भी तरह की सफलता हासिल नहीं हुई.
खुदकुशी करने वाला व्यक्ति पेशे से एक मिस्त्री था और तैयारी गांव में काम करता था. शाम को छुट्टी होने के बाद बिना बताए बग्गा बांध की ओर निकल गया और रात के सन्नाटे में उसने छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सयुंक्त रूप से सर्च अभियान चलाया, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली.
पत्थर पर लिखा संदेश
देर शाम बांध का पानी कम किया गया था और गांव के लोगो ने पुलिस के साथ मिल शव को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी कामयाबी हाथ नहीं लगी. फिलहाल बुधवार को भी सर्च अभियान जारी है.
युवक के परिजन ने बताया कि उनक लड़का घर से चला आया था और जिसकी चप्पल बांध के किनारे पर मिली है. युवक का मोबाइल फोन दुकान के पास मिला है और साथ ही एक छोटे से पत्थर पर उसमें लिखा था कि मैं नदी में कूद गया हूं. उन्होंने बताया कि बांध के पानी को कम किया गया है और उसे ढूंढ रहे हैं.