मंडी(धर्मपुर). बिंगा पंचायत के छुईंघाट गांव के लोग एक इंसान से काफी दुखी है. गांव का ही एक सिरफिरा ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. सीताराम का बेटा राजमल आए दिन शराब पीकर लोगों को परेशान करता है. गाली गलौच करता है. हद वीरवार रात हो गई जब वह लोगों के घरों में पत्थर मारने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने धर्मपुर थाना में फोन कर शिकायत दर्ज करवाई.
गांव से 20 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी शिकायत पुलिस और धर्मपुर के एसडीएम को सौंपी है. जिसमें उसके सारे कारनामों का जिक्र है. धर्मपुर के एसडीएम ने आश्वासन दिया कि गांव का माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.