मंडी(धर्मपुर). युवा पीढ़ी नशे की लत में फंसती जा रही है और न ही माता-पिता न ही पुलिस विभाग इन युवाओं पर नकेल कस पा रही है. धर्मपुर बाजार सहित युवाओं ने ऐसे स्थान चिह्नित किये हैं जहां वह टोलियों में बैठकर सरेआम धुंआ उड़ाते है. एसडीएम कार्यालय के ठीक नीचे युवा टोलियों में इकट्ठा होकर धूम्रपान करते हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता है.
मंदिर के बाबा संग भांग का सेवन
युवा मदिंरो में पंहुच कर बाबाओं के साथ मिलकर सरेआम भांग का नशा करते देखे जाते हैं और धूम्रपान करते हैं. जब इस बारे में एसडीएम धर्मपुर मुकेश रेस्पवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए सबको प्रयास करने चाहिए ताकि हमारा भविष्य खराब होने से बच सके. उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह बात अभी आई है कि युवा उनके कार्यलय के नीचे खेल मैदान की तरफ बैठते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्दी ही एक्शन लिया जाएगा.
सरकाघाट के स्कूल-कॉलेज में चलेगा अभियान
सरकाघाट के डीएसपी कर्ण गुलेरिया से जब इसी मसले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस युवाओं के साथ मिलकर उन्हें नशे से दूर रहने का आग्रह करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस स्कूलों व कॉलेजों में युवाओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगी.