मंडी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कृष्णा राज का कहना है कि हिमाचल में जमानत की सरकार चल रही है और आने वाले समय में प्रदेश में कमल खिलने वाला है. यह बात उन्होंने मंडी और सुंदरनगर में भाजपा की तरफ से आयोजित दलित सम्मेलनों में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत में कही.
कृष्णा राज ने कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन कांग्रेस ने कभी दलितों को गुलामी की जंजीरों से आजाद नहीं करवाया. इस वर्ग का वोट के तौर पर इस्तेमाल करके इनका शोषण करते रहे.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी वर्गों का समान दृष्टि से विकास करवा रही है और दलितों, पिछड़ों तथा महिलाओं को उनका अधिकार दिया जा रहा है. राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनेगी और यहां पर कमल खिलकर रहेगा.
इस मौके पर उनके साथ मौजूद सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दलित स्वाभिमान सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है और इन सम्मेलनों के माध्यम से हजारों की संख्या में दलित भाजपा के साथ जुड़कर अपना समर्थन दे रहे हैं. राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में यह भ्रम था कि दलित उनका वोट बैंक है लेकिन आज दलित सजग हो गए हैं और भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दलित स्वाभिमान सम्मेलनों का भाजपा को चुनावों के दौरान पूरा लाभ मिलने वाला है.