मंडी. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर जारी आंदोलन को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है, जबकि यह कोर्ट का फैसला है जिसकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए. मंडी सांसद ने कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों से अपील की है कि विरोध प्रदर्शन कर वे राष्ट्र की संपत्ति को नुक्सान न पहुंचाएं.
सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरी तरह से राजनीतिक वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अदालत के फैसले की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि सराज मुख्यमंत्री का अपना क्षेत्र हैं लोगों को संयम से काम लेते हुए अदालत के फैसले को लागू करने में सहयोग करना चाहिए.
एसडीएम कार्यालय थुनाग की अधिसूचना जारी
सांसद ने कहा कि सरकार ने सोमवार को ही एसडीएम कार्यालय थुनाग की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही इस अधिसूचना में यह भी व्यवस्था की है कि एसडीएम थुनाग महीने में चार दिन जंजैहली में बैठेंगे. वहीं पर एक अन्य अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें एसडीएम गोहर महीने में चार दिन बालीचौकी तहसील में प्रवास करेंगे. इससे दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को अब एसडीएम कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए थुनाग या गोहर नहीं आना पड़ेगा.
मंडी-कुल्लू में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय
सांसद ने बताया कि मंडी और कुल्लू में शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय खुलेंगे, जिससे पासपोर्ट बनाने के लिए अब शिमला नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मंडी में रेलवे बुकिंग काउंटर बंद होने के बाद अब उपायुक्त कार्यालय में ही रेलवे टिकट बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए उपायुक्त कार्यालय के दो कर्मचारी विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजे गए हैं. उनके आते ही यह व्यवस्था शुरू की जाएगी.
मुझसे पहले वीरभद्र से मांगें हिसाब
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसदों से हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से वीरभद्र सिंह चार बार और उनकी धर्मपत्नि प्रतिभा सिंह दो बार सांसद रह चुकीं हैं. रामस्वरूप शर्मा ने जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और विधायकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह , प्रदेश सचिव पायल वैद्य, मीडिया प्रभारी अजीत कपूर और पंकज शर्मा आदि भी मौजूद थे.