शिमला. स्वीप’ के अन्तर्गत राज्य आईकन पुरस्कार व उत्कृष्ट चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया. शिमला गेयटी थियेटर में राज्यस्तरीय आयोजित इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के महालेखाकर कुलवंत सिंह ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने देशभर के साढ़े आठ लाख निर्वाचन सभा क्षेत्रों में हर वर्ष पहली जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं की पहचान करने के लिये गहन अभ्यास कर युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए नए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं की एक बड़ी भूमिका है. मतदाताओं को वोट का प्रयोग कर सरकार चुनने का अधिकार दिया गया है. चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए पात्र नागरिकों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र आवश्यक रूप से बनवाने चाहिए. उन्होंने चुनाव विभाग द्वारा मतदाताओं का नामांकन तथा उन्हें जागरुक बनाने के प्रयासों की सराहना की. कुलवन्त सिंह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई.
इन्हें किया सम्मानित
नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने ‘स्वीप’ के अन्तर्गत राज्य आईकन पुरस्कार तथा उत्कृष्ट चुनाव प्रक्रिया-2017 के लिए शिमला ग्रामीण निर्वाचन सभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी भूपेन्द्र कुमार, -कुसुपम्टी निर्वाचन सभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी ज्योति गुप्ता तथा सुजानपुर के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार को संबंधित निर्वाचन सभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने के लिए पुरस्कृत किया.
दून के रिटर्निंग अधिकारी आदित्य नेगी तथा -शिलाई के रिटर्निंग अधिकारी योगेश चौहान को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए पुरस्कार प्रदान किए. कांगड़ा के भीम सिंह, कुल्लू की बेगमा देवी, मण्डी की इन्दिरा देवी, हमीरपुर की रीता देवी, सोलन की रोशनी, शिमला की सुनीता देवी, किन्नौर के शिव चन्द तथा ऊना जिले की नरेश कुमारी को बतौर बूथ स्तर अधिकारी-2017 के लिए पुरस्कृत किया. इस दौरान नए नामांकित मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र भी वितरित किए. इस अवसर पर निर्वाचन विभाग का एक कैलेन्डर भी जारी किया.