नई दिल्ली. शेयर बाजार में मंगलवार को दिखी भारी गिरावट के बाद बुधवार को बढ़ोतरी देखी गई. सेंसेक्स 356 अंकों की बढ़त लेकर 34500 के पार चला गया. वहीं निफ्टी में 108 की बढ़त देखी गई और वह 10607 पर खुला.
पढ़ें: सेंसेक्स धड़ाम,1200 अंको की गिरावट के साथ निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा
वहीं अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में भी बुधवार बंद होते वक्त तेजी दिखाई दी. कारोबार के अंत में डाओ जोंस 567 अंक की बढ़त के साथ 24,913 अंक पर बंद हुआ. नैस्डैक 148 अंक बढ़कर 7,116 अंक पर बंद हुआ.
मंगलवार को हुआ था भारी नुकसान
भारतीय शेयर बाजारों के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी बनकर आया था. इस दिन सेंसेक्स 1000 प्वाइंट टूट गया, जबकि निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 1003.68 अंक गिरकर 33753.78 पर खुला. वहीं, निफ्टी 371.40 अंक गिरकर 10295.15 पर खुला था. निफ्टी की एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट थी, जिससे निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए डूब गए.