मंडी. आगामी रविवार को राज्य भर के फॉरेस्ट रेंजर, मंडी में जुट रहे हैं. मंडी सर्कल के वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडोह पीर सहाय ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्याण संघ अपनी राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करेगा. आम सभा की यह बैठक पुरानी मंडी स्थित वन विभाग के विश्राम गृह (लॉग हट) में सुबह 11 बजे से होगी।
पीर सहाय ने बताया कि प्रदेश भर में तैनात फॉरेस्ट रेंजरों को बैठक में मौजूद रहने के लिये, सभी सुलभ माध्यमों से सूचना दे दी गयी है. इस बैठक में संघ, फॉरेस्ट रेंजरों को फील्ड में आ रही समस्याओं पर विचार कर उन्हे उच्चाधिकारियों, वन मंत्री व मुख्यमंत्री के सामने रखे जाने की रणनीति तैयार करेगा. मालूम हो कि, शनिवार को पहुंचने वाले वन अधिकारियों के लिये ठहरने की व्यवस्था भी की गई है.