शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की ओर से सीएम पद का चेहरे को लेकर खींचतान जारी है. प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी सीएम पद का चेहरा तलाशने को लेकर फंस गई है. केंद्र की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर ने शुक्रवार को आरएसएस नेताओं के साथ बैठक की. जोकि बेनतीजा रही.
पढ़ें: शिमला: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म, नए सीएम का दिल्ली से होगा ऐलान
बैठक के दौरान उनके सामने प्रेम कुमार धूमल और जयराम समर्थक नारेबाजी करने लगे. जिससे माहौल गर्मा गया. बैठक में किसी के भी नाम की सहमति नहीं बन पाई है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे और बीजेपी सांसद शांता कुमार भी मौजूद थे. नतीजा न निकलने पर पर्यवेक्षक दिल्ली वापस लौट गए.
नारेबाजी से नाराज शांता कुमार
कार्यकर्ताओं की ओर से हो रही नारेबाजी से बीजेपी सांसद शान्ता गुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो ऐसे लोगों को बाहर कर देता जो किसी नेता के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं.
इससे पहले गुरुवार शाम केंद्र की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री पद के दावेदारों, पार्टी पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को शिमला में बैठक की. लेकिन वह बैठक भी बेनतीजा रही थी.