कुल्लू. वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तलोगी से बिजली महादेव तक 150 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से आधुनिक तकनीक से युक्त रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाएगा. रज्जू मार्ग के संबंध में शुक्रवार को जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में निजी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने यह जानकारी दी.
मंत्री ने बताया कि रज्जू मार्ग का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप के आधार पर किया जाएगा. वन मंत्री ने वन, राजस्व और पर्यटन विभाग के साथ-साथ निजी कंपनियों के अधिकारियों को रज्जू मार्ग का सर्वेक्षण करने तथा अन्य औपचारिकताओं को एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि रज्जू मार्ग का निर्माण जल्द आरंभ हो सके. गोविंद सिंह ने बताया कि बिजली महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और पारंपरिक शैली में ईको फ्रैंडली मार्केट का निर्माण किया जाएगा. जिला में पर्यटन उद्योग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस मौके पर उपायुक्त यूनुस ने वन मंत्री को आश्वासन दिया कि रज्जू मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी तथा इसके लिए सभी औपचारिकताओं को तय समय अवधि में पूरा किया जाएगा. बैठक में प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल रमेश कंग, मुख्य वन अरण्यपाल अनिल वैद्य, वन्य प्राणी विंग के मुख्य अरण्यपाल सुशील कापटा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अरण्यपाल आरएस पटियाल, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.