कुल्लू. कुल्लू की हसीन वादियां देखने की चाह में हैदराबाद से आये युवक और युवती लापता हो गए. अब दोनों को तलाशने के लिए हैदराबाद पुलिस की टीम भी कुल्लू पहुंची है. वही, एसपी कुल्लू ने भी पुलिस थानों को सूचित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के रहने वाला वी ज्येन्द्रा अपनी दोस्त के साथ 1 फरवरी को दिल्ली के लिए निकला था. लेकिन उसके परिजनों ने जब उससे सम्पर्क करना चाहा तो उससे सम्पर्क नहीं हो पाया. जब उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की तो उन्हें पता चला कि वह दोनों कुल्लू के लिए निकल गए है.
लापता युवक के पिता रामदास ने बताया उसके बाद उन्होंने हैदराबाद पुलिस को भी इस बारे सूचित किया और वहां दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. युवक और युवती की तलाश में कुल्लू पहुंचे हैदराबाद पुलिस के अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से ट्रेवल एजेंट से जानकारी मिली है कि वह दोनों 4 फरवरी को कुल्लू के लिए निकले है.
इस बारे जानकारी मिलते ही वह कुल्लू पहुंचे है. पुलिस अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि यहां दोनों की तलाश के लिए उन्होंने कुल्लू पुलिस के अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से भी मिले और उन्होंने भी दोनो की छानबीन के लिए सभी पुलिस थाना व चौकियों को भी सूचित कर दिया है.
वही, एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि लापता युवक व युवती की तलाश के लिए हैदराबाद से भी पुलिस टीम आई है. वही, कुल्लू की टीम भी पिछले 3 दिनों से दोनो की तलाश कर रही है. जल्द दोनो को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.