सुजानपुर(हमीरपुर). सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार से प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीदें व आकांक्षाएं हैं. इन चुनावों में जनता ने भाजपा को जनादेश भी दिया है लिहाजा पहाड़ जैसी जनाकांक्षाओं को पूरा करने का दायित्व मुख्यमंत्री के कंधे पर आन पड़ा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीबी व आम आदमी की मुश्किलों को करीब से देखा है और वह अपनी सादगी व विनम्रता के लिए भी जाने जाते हैं. लिहाजा प्रदेश की जनता उनसे सुशासन और अपनी समस्याओं के निदान की उम्मीद लगाए बैठी है.
राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री अभी तक कमरों और कोठियों की खींचतान में ही उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन बातों से सरकार की छवि खराब होती है और जन आकांक्षाएं भी प्रभावित होती हैं. विधायक ने उम्मीद जताई कि कार, कोठी व कुर्सी के झमेले को जल्दी निपटाकर सभी मंत्री प्रदेश में विकास व जनकल्याण के एक नए दौर का आगाज करेंगे. राजेंद्र राणा ने कहा कि वह महज आलोचना करने के लिए ही यह बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह जन भावनाओं को सामने रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के जनहित के फैसलों का बराबर सम्मान किया जाएगा और सकारात्मक भूमिका निभाने के साथ-साथ सजग विपक्ष का दायित्व निभाते हुए जनता की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा.