कुल्लू(मनाली). प्रीणी पंचायत के शुरु गांव में एक 9 साल के बालक ने फांसी लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया. हैरानी की बात यह है कि यह सारा खेल मोबाइल का है. दरअसल विश्वास ने अपने परिजनों से एक मोबाइल फोन की मांग की थी, जिसे मां-बाप पूरा नहीं कर पाए और इसी गम में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पिता ने जब कमरे में देखा तो पैरों जमीन खिसक गई
मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेश ने बताया कि शुरु गांव का रहने वाला विश्वास जब सुबह 9 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया. उसके बाद उसके पिता कर्ण सिंह ने जब कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने देखा कि उनका लाल फांसी पर झूल रहा है.
पिता ने कहा था ‘नहीं मिलेगा मोबाइल, जाओ पढ़ाई करो’
परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया गया. मनाली के डीएसपी पुनीत ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वास अपने परिजनों से मोबाइल की मांग कर रहा था. जिस पर उसके परिजनों ने मना कर दिया और उसे पढ़ने के लिए कमरे में भेज दिया और सुबह यह घटना घटी. इस खबर को सुनकर इलाके में हड़कंप है कि कैसे एक 9 साल का बच्चा एक मोबाइल के जिद में फांसी लगा सकता है.