शिमला. मेगा माॅक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं के सदस्यों सहित लगभग 600 प्रतिभागी भाग लेंगे. यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बुधवार को शिमला में दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार की मशीनरी, फायर टेंडर तथा श्रम शक्ति सहित अन्य जरूरी सामान की तैनाती के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
उपायुक्त ने आज राज्य आपदा प्रबंधन के साथ टेबल टाॅप एक्सरसाईज के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से माॅक ड्रिल को अंजाम देने के लिए विभिन्न कार्य योजना की जानकारी भी प्रदान की.
उन्होंने जिला में आपदा प्रबंधन के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों और तैयारियों के संबंध में भी कान्फ्रेंसिंग के दौरान विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि कान्फ्रेंसिंग के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और राज्य आपदा प्रबंधन के सुझाए गए बिन्दुओं पर भी गंभीरता से कार्य किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शिमला नगर में पांच जगहों पर इस माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में सेना के जवानों को भी सम्मिलित किया जाएगा.
वीडियो कान्फ्रेस के दौरान पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, प्रोटोकाॅल जीसी नेगी, सेना, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, होमगार्ड, नेहरू युवा केंद्र, बीएसएनएल व अन्य विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.