कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन के बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ से उनका हाल चाल भी लिया क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपना दिल का ऑपरेशन करवाया है. दोनों देशों के बीच काफी दिनों से चली आ रही गतिरोध और जम्मू –कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बढती शत्रुता के बावजूद भी दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. इससे पहले इन दोनों नेताओं की मुलाकात लाहौर में 25 मई 2015 को हुई थी.
ऐसे में इस मुलाकात के क्या नतीजे निकलते हैं ये बताया जाना अभी मुश्किल है परन्तु ये मुलाकात इस समय हुई है जब जम्मू –कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बर्बरता से दो भारतीय सैनिकों का सर काट दिया था और लगातार सीमापार पार से घुसपैठ जारी है तो दूसरी तरफ अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. जिसपर अभी अन्तराष्ट्रीय न्यायालय ने रोक लगा रखी है.