राज्य सहकारी बैंक ने प्रधानमंत्री जन धन योजना में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा चार लाख बैंक खाते खोले गये हैं. इस बात कि जानकारी हिमाचल राज्य के सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक ने दी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बंधन योजना में ग्रामीण क्षेत्र के वित्तीय समावेश में अहम भूमिका अदा की है. बैंक की ओर से ग्राहकों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए 180 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है. प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कोर बैंकिंग सेल्यूशन तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में देश में अव्वल रहा है. इस साल बैंक ने 164 करोड़ का कारोबार किया है.
जल्द खोले जायेंगे और भी शाखाएं
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक ने बताया कि बैंक के अध्यक्ष हर्ष महाजन के कुशल नेतृत्व में 2013 से लेकर अब तक बैंक के नाम कई बड़ी उपलब्धियां जुडी हैं. प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैक को आरबीआई ने 2014 में शैडयूल्ड बैंक का दर्जा प्रदान किया. बैंक की 20 नई शाखाएं खोली गईं और 7 नए एक्सटेंशन कांउटर खोलने के साथ 4 एक्सटेंशन कांउटरों को पूर्णतया बैंक की शाखा का दर्जा प्रदान किया गया. वर्तमान में बैंक की 229 शाखाएं बैंक के कारोबार को बढ़ा रही हैं. इसके साथ ही जहां 27 नई शाखाएं खोलने के लिए आरबीआई ने बैंक को लाइसेंस प्रदान कर दिया है, वहीं 33 नई शाखाएं खोलने का प्रस्ताव नाबार्ड की स्वीकृति के बाद आरबीआई को भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि 27 जून को अध्यक्ष हर्ष महाजन की अध्यक्षता में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी और बैंक का साधारण अधिवेशन 28 जून को शिमला में होगा.
बैंक में नई भर्तियां व पदोन्नतियां
केशव नायक ने बताया कि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए देश में सर्वप्रथम कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी को समाप्त दिया है और कर्मचारियों के लिए नई ट्रान्सफर पॉलिसी बनाई गई है. बैंक ने विभिन्न श्रेणियों के 532 पदों के लिए भर्ती की है और 735 पदोन्नतियां की गई है. कांट्रेक्ट पर काम पर रहे 452 कर्मचारियों को नियमित किया गया है. 185 दैनिक भेागियों को नियमित किया गया है. 202 पार्ट टाईम कर्मचारियों को दैनिक भेागी बनाया गया है और 201 पार्ट टाईम भर्ती किए गए हैं. करूणामूलक आधार पर 23 लोगों को बैंक में नियुक्त किया गया है. बैंक की ओर से प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के सचिवों व कर्मचारियों के लिए निर्धारित आरक्षण के अंतर्गत भी पदों भर्ती की गई है.