शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप की तबियत ख़राब होने के कारण सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया. वीरेंद्र कश्यप को पिछले पांच दिनों से बुखार व पेट खराब होने की शिकायत थी. जिसका चेकअप करवाने के लिए वह अस्पताल गए थे. डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती कर दिया. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश गुप्ता ने बताया कि सांसद वीरेंद्र कश्यप सुबह बुखार व पेट ख़राब होने की शिकायत लेकर अस्पताल में आए थे. उनका ईलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्लूकोज और दवाइयां देने अब उनकी हालत में सुधार है.
सांसद वीरेंद्र कश्यप की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Leave a comment