नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के खतौली में हुए भीषण ट्रेन हादसे में रेलवे ने सख्त क़दम उठाते हुए कार्रवाई की है. रेलवे द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सीनियर डिविजनल इंजीनियर, असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और जेई पाथ-वे को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं उत्तर रेलवे के चीफ़ ट्रैक इंजीनियर का भी तबादला कर दिया गया है.
इसके अलावा दिल्ली के डीआरएम रेल बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. घटना के बारे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि प्रथमद्रष्टया एटीएस को इस घटना के पीछे किसी भी तरह की आतंकी साज़िश होने के कोई सबूत नही मिले हैं.
मालूम हो कि शनिवार शाम उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमे 23 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे.
पढ़े:उत्तर प्रदेश: कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस हादसे में 23 लोगों की मौत