सिरमौर(नाहन). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 नवंबर के सिरमौर आगमन से ठीक पहले भाजपा को रामा धौण पंचायत के तीन वार्ड मेम्बर और पंचायत प्रधान के पति का साथ मिला है. इसके अलावा पूर्व डीएसपी रघुवीर सिंह भी भाजपा में शामिल हुए.
रामा धौण के वार्ड-1 की मेम्बर दुर्गा राम, वार्ड चार के यशपाल शर्मा और वार्ड न.-3 के वार्ड मेम्बर आकाश ठाकुर आज भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वालों में रामा धौण ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी के पति हरिचंद भी शामिल हैं.
गाडा गांव के दिनेश कुमार ने भी आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डाॅ. राजीव बिंदल ने भाजपा परिवार में शामिल नये सदस्यों का स्वागत किया. उन्होने कहा कि भाजपा 50 प्लस के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी.