नाहन (सिरमौर). ऐतिहासिक शहर नाहन में सार्वजनिक स्थल इन दिनों नशेड़ियों के अड्डे बने हुए हैं. आए दिन यहां असामाजिक तत्व लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं. मगर पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई करती नजर नहीं आती है. शहर के मुख्य सैरगाह विला राउंड और फाउंड्री के खंडर पड़े भवन मुख्य रूप से नशेड़ियों के अड्डे बने हुए हैं. जहां देर रात तक नशेड़ी अपना अड्डा जमाए रखते हैं. लोग कई बार इसकी शिकायत पुलिस को कर चुके हैं. करवाई न होता देख लोगों ने अब जिला उपायुक्त ललित जैन से मिलकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
असमाजिक तत्व ऐतिहासिक विला राउंड में तोड़-फोड़ कर सार्वजनिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं आने-जाने वाले लोगों के लिए भी देर रात तक नशेड़ी परेशानी का सबब बने रहते हैं. लोगों का कहना है कि बढ़ते नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है.
वहीं, उपायुक्त ललित जैन ने कहा कि इस बारे में तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए जाएंगे, ताकि इस तरह के संदिग्ध गतिविधियां शहर में ना हो. पुलिस नशाखोरी रोकने के लाख दावे करती है मगर शहर के बीचों-बीच इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.