शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर के ननखड़ी खण्ड में गाहन में हुए आग्निकांड हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस अग्निकांड में छः घर जल गए जिससे 11 परिवार प्रभावित हुए हैं. हालांकि यह घर प्रवास के लिए उपयोग नहीं किए जा रहे थे.
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को तत्काल हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि तत्काल राहत के तौर पर सभी 11 प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.
उप-मण्डलाधिकारी, रामपुर, निपुण जिन्दल ने कहा कि परिवारों को हुये नुकसान का जायजा लेने के बाद तथा जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त राहत प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक रिर्पोटों के अनुसार सभी छह घर, खाद्यान्न तथा पशु चारे इत्यादि के भण्डारण के लिए उपयोग में लाए जाते थे. हालांकि अग्निकांड में लोगों व पशुओं की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ननखड़ी अग्निकांड : मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिली पीड़ितों को सहायता
Leave a comment