रामपुर बुशहर(शिमला). ननखड़ी तहसील के गहण गांव में आग लगने से एक मंदिर और 6 घर जल कर राख हो गए. अग्निकांड से 11 परिवार प्रभावित हुए हैं, हालांकि किसी की जान इस हादसे में नहीं गयी. सरकार की ओर से 5000 रुपये प्रति परिवार का मुआवजा तुरंत पीड़ित परिवारों को दे दिया गया है. नायब तहसीलदार ननखड़ी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य देख रहे हैं.
ननखड़ी तहसील के गहण गांव में लगी आग, 6 घर और एक मंदिर जले
Leave a comment