धर्मशाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में खादी को प्रोत्साहन देने के उदेश्य से अभियान शुरू किए गए हैं. अभियान के तहत क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थाई परिसर शाहपुर में आज राष्ट्रीय हैन्डलूम दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शाहुपर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार बंटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि सीयू के उप कुलपति एच.आर. शर्मा कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान गीत एंव नाटक प्रभाग चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. शाहपुर महाविद्यालय के छात्रों ने हैन्डलूम और खादी के विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया.
बलजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की और से हैन्डलूम को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ताकि देश की इस विरासत को बचाया जा सकें. कृषि के बाद देश में खादी व हैन्डलूम लोगों के लिए रोजगार का एक प्रमुख साधन है, इसलिए इसकी महत्वताऔर बढ़ जाती है. देश के प्रधानमंत्री ने देश में खादी व हैन्डलूम वस्तुओं को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की है, ताकि रोजगार के साथ- साथ हम अपनी इस विरासत को संजोकर रख सकें.