रामपुर बुशहर (शिमला). पीजी कॉलेज रामपुर में वीरवार को एनसीसी कैडर्स ने सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी और बलिदान के लिए उन्हें याद किया. कैडर्स ने इस मौके पर 12,750 रुपए चंदा एकत्र कर बैंक ड्राफ्ट बनाकर कॉलेज प्राचार्य पीसी कश्यप के माध्यम से अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड जिला शिमला को भेजा. इसे काम के लिए प्राचार्य ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संदीप ठाकुर और एनसीसी कैडर्स को शुभकामानाएं दी और उनका धन्यावाद किया.