मंडी. चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर एक बार फिर से पत्थरों का कहर देखने को मिला है. अचानक से पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे 21 को बंद कर दिया गया. इस बार पंडोह से करीब 3 किलोमीटर आए ढेयाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरे. बताया जा रहा है कि ये घटना करीब आज सुबह करीब 7 बजे हुई.
पहाड़ी से पत्थर वाहन या घर पर नहीं गिरे अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.पत्थर गिरने के कारण एनएच 21 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है. जानकरी के अनुसार करीब 300 वाहन दोनों तरफ फंस गए हैं. लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है.