शिमला. हिमाचल प्रदेश दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य करने का ऐलान किया था.
1 जुलाई से मिलेगी छुट
इसी क्रम में बिजली विभाग हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से 124 यूनिट तक बिजली खपत करने पर कोई बिल नहीं लेगा. बिजली बोर्ड ने इस बाबत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक जून में प्रयोग की बिजली के आधार पर जुलाई में जारी होने वाले बिल से यह छूट मिलेगी.
कितने लोगों को मिलेगा फायदा
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के 11 लाख 50 हजार परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. हिमाचल में 124 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले प्रदेश में करीब चार लाख उपभोक्ता हैं. वहीं सात लाख उपभोक्ता 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वाले हैं. इन सात लाख उपभोक्ताओं का सरकार ने अप्रैल से ही बिजली बिल माफ कर दिया है. अब 124 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वालों के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए हैं.
इन उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं होगा. इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी.