बिलासपुर(घुमारवीं). घुमारवीं मे खुला फायर बिग्रेड का कार्यलय से तीनो विधान सभा के क्षेत्र के लोगो को बेहतर सुविधा मुहैया करवा रहा है. प्रशासन के द्धारा दो साल बीत जाने के बाबजूद भी विभाग को अपने कार्यलय के लिए जमीन तक मुहैया नहीं करवाई जा रही है.
19 फरवरी 2015 को फायर बिग्रेड का कार्यलय घुमारवीं मे खोला गया था. इस कार्यलय मे एक अत्याधुनिक बड़ी गाड़ी तथा एक छोटी गाड़ी है. कार्यलय बचत भवनो के कमरो मे चल रहा है तथा गाड़ी को पार्क करने के लिए उचित व्यवस्था नही है. मजबूर होकर एनएच 103 पर खड़ी की जा रही है.
फायर बिग्रेड के कार्यलय मे मौजूदा समय मे पूरा स्टाफ मौजूद है. जिसमे एक इंचार्ज ,तीन फायर मैन ,दो चालक समेत आठ होमगार्ड के नौजवान दिन रात लोगो की सेवा के लिए सदैव तैयार रहते हैं.
बेशक स्थानीय प्रशासन ने कार्यलय के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है तथा वार्ड नं छः मे कोर्ट के आसपास जमीन देखी जा रही हैं. एस डी एम अनुपम ठाकुर ने कहा कि प्रशासन के द्धारा जमीन देख ली गई है तथा कुछ औपचारिकताएं अभी बची है जैसे ही वह पूरी हो जाएगी ,जमीन विभाग के नाम पर स्थानांतरित कर दी जाएगी.