नई दिल्ली. वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर से गुरुवार को लोकसभा में बजट 2018-19 पेश किया गया. बजट में दावा किया गया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह असंभव है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाए.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसे जुमला करार दिया. उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना तबतक संभव नहीं है, जबतक कृषि क्षेत्र की वृद्धि 12 प्रतिशत तक नहीं पहुंच जाती. जबतक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, यह सिर्फ एक जुमला है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं नहीं समझता कि मैं यह कह सकता हूं कि यह बजट चुनावों में फायदा हासिल करने की मंशा से पेश किया गया है, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि वित्तीय अंकगणित में कुछ गड़बड़ है.