कांगड़ा(जयसिंहपुर). चढियार में बैजनाथ के एसडीएम डॉ. मुरारी राधा माधवन शर्मा की अगुवाई में राज्यस्तरीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को शिविर में लगभग 525 स्वयंसेवियों ने भाग लिया. स्वयंसेवियों ने चढियार बाजार में सड़कों और नालियों की सफाई की. उसके बाद अस्पताल जाकर स्वंसेवियों ने साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया.
जानिए एनएसएस क्या है
स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के प्राथमिक उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को 1969 में शुरू किया गया था. पूरे देश में कई विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, तकनीकि संस्थानों में एनएसएस शिविर चलाए जाते हैं. अभी तक 4.78 करोड़ छात्रों को एनएसएस से लाभ हुआ है.