नूरपुर(कांगड़ा). वजीर राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी में वीरवार को प्राचार्य आशीथ कुमार मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं व स्टाफ के प्रति किये जा रहे व्यवहार को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने उनके निष्कासन की मांग की है. प्राचार्य के निष्कासन की मांग को उठाते हुए छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया.
सभी छात्र नेता एक साथ विरोध में शामिल
जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख रूबल शर्मा, एसएफआई कैम्पस प्रधान मनमोहन व एबीवीपी कैम्पस प्रधान रोहित राणा के संयुक्त नेतृत्व में विद्यार्थियों ने लगभग एक घण्टे तक कक्षाओं का बहिष्कार किया. इस दौरान विद्यार्थियो ने प्राचार्य आशीथ कुमार मिश्रा के निष्कासन की मांग को लेकर उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.
भूख हड़ताल की धमकी
छात्र नेताओं का कहना है कि प्राचार्य के विद्यार्थियों व स्टाफ के प्रति उनके व्यवहार को लेकर डीसी कांगड़ा को अवगत करवा दिया है. वहीं विश्वविद्यालय के उपकुलपति व निदेशक हायर एजूकेशन को भी पत्राचार द्वारा अवगत करवाया गया है. परन्तु उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. छात्र नेताओं ने धमकी दी है कि जब तक कॉलेज से प्राचार्य को निष्कासित नहीं किया जाता, तब तक विद्यार्थी कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे. छात्र नेताओं ने धमकी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर छात्रगण जल्द ही भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे.