मंडी. अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के नारे की 75वीं वर्षगांठ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी जिला मुख्यालयों के प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इसके साथ साथ उन्हें नए भारत का संकल्प दिलाया.
संकल्प अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सहित हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों के प्रमुख अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. मंडी जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त मंडी अश्वनी चौधरी ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया. उनके साथ अन्य प्रशासनिकअधिकारी भी मौजूद रहे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद एडीसी मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान नए भारत का संकल्प दिलाया. इस संकल्प के तहत 2022 तक नए भारत का निर्माण करना है. जिसमें स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदायमुक्त भारत और जातिवाद मुक्त भारत का संकल्प लिया गया है.
उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से विश्वास दिलाया कि जिला में संकल्प से सिद्धि अभियान को पूरी प्राथमिकता के साथ चलाया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया जाएगा.