सोलन. जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक कई विभागों के अधिकारियो के न आने से हंगामे पूर्ण रही. बैठक जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. एडीएम संदीप नेगी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में 103 मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन कई विभागों के अधिकारियो के बैठक में उपस्थित न होने से आगामी सोमवार को दोबारा बैठक बुलाकर इन मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में बिजली विभाग ,आईपीएच, एचआरटीसी, वन विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं रहे. वहीं कुछ विभागों के अधीनस्थ कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग की तरफ से उपस्थिति दर्ज करवाई.
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर ने बताया के प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में जिला परिषदों को 42 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. इस धनराशि के माध्यम से जिला परिषद सदस्यों को विभिन्न विकास एवं जनहित के कार्य करवाने में सहायता मिलेगी.
धर्मपाल चैहान ने बैठक में न आने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में 18 सितम्बर, 2017 सोमवार तक जिला परिषद कार्यालय को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें.