कांगड़ा(नूरपुर). पंचायत खन्नी उपरली के सूबेदार राज कुमार रविवार देर रात श्रीनगर के बडग्रां में उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं. शहीद राजकुमार वर्तमान में श्रीनगर में भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में बतौर सूबेदार कार्यरत थे. बता दें कि करवाचौथ के दिन ही एक पत्नी ने अपने पति को खो दिया.
बताया जा रहा है कि शहीद की पत्नी ने अपने पति के लिये करवाचौथ का व्रत रखा था. शाम को चांद देखने के बाद पति से फोन पर बात कर पत्नी ने अपना व्रत पूरा किया था. पत्नी ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रात में कुछ घंटों बाद ही खबर आती है कि सूबेदार राज कुमार शहीद हो गये हैं.
शहीद के छोटे भाई एवं खन्नी पंचायत के प्रधान सरदारी लाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार रात सेना को सूचना मिली कि बडग्रां में उग्रवादी छिपे हुए हैं. तभी सेना की तकरीबन 12 जवानों की टुकड़ी ने उस जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जिसकी अगुवाई सूबेदार राजकुमार कर रहे थे. इस दौरान रविवार देर रात उग्रवादियों ने सर्च आपरेशन टीम पर जबरदस्त गोलियों की बौछार कर दी जिससे सूबेदार राजकुमार शहीद हो गये.
देर रात मिली शहीद की सूचना
रविवार रात करीब डेढ़ बजे शहीद के परिजनों को यह दु:खद सूचना मिली. सोमवार को यह बात सारे गांव में फैल गयी. देखते ही देखते शहीद के घर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा था. शहीद की पत्नी तुलसी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था, रात को ही उन्होने अपने पति की दीर्घायु के लिये करवाचौथ का व्रत रखा था और पति से फोन पर बात कर उन्होने व्रत खोला था, उसी रात उसका सुहाग उजड़ गया.
बचपन से एक ही सपना, अपने देश के लिये मर मिटना
भाई सरदारी लाल ने बताया कि उनका भाई बचपन से बहुत दिलेर था और सेना से जुड़े साथी भी अक्सर उनकी दिलेरी की चर्चा करते रहते थे. ऐसे भाई की शहादत पर उन्हें गर्व है लेकिन आखिर कब तक देश के वीर सैनिक इन उग्रवादियों के चक्कर में शहीद होते रहते हैं. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार शहीद की पार्थिव देह सोमवार शाम तक हवाई मार्ग से पठानकोट पहुंचने की उम्मीद है. शहीद सूबेदार नूरपुर क्षेत्र की खन्नी पंचायत के निवासी थे वह पंजाब रेजिमेंट में इस समय सूबेदार थे और वर्तमान में श्रीनगर में सेवाएं दे रहे थे. शहीद पांच भाइयों में से एक था. शहीद की एक पत्नी और दो बेटे हैं. पत्नी का नाम तुलसी देवी है .
मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
नूरपुर के एसडीएम आविद हुसैन ने कहा कि प्रशासन को सेना द्वारा सूचना मिली है कि खन्नी गाँव के सूबेदार राज कुंमार श्रीनगर के बडग्रां में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं. प्रशासन इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ है. नूरपुर क्षेत्र के इस वीर की शहादत पर सभी को गर्व भी है. शहीद की पार्थिव देह सोमवार शाम तक नूरपुर पहुंचेगी और मंगलवार सुबह 10 बजे शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव खन्नी में सैनिक सम्मान के साथ किया जायेगा