कांगड़ा(धर्मशाला). उपमंडल नूरपुर के क़स्बा जसुर के पास बाइक और बस की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है.
नूरपूर के डीएसपी मेघनाथ चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल की बस के साथ टक्कर हुई है. पुलिस ने बताया कि एक वॉल्वो बस जो कि दिल्ली से डलहौजी जा रही थी और मोटरसाइकिल वाला जसुर से राजा की तालाब की तरफ जा रहा था कि तभी मोटरसाइकिल सवार के ओवरटेक करने पर मोटरसाइकिल सवार बस के साथ टकरा गया.
इसमें मोटरसाइकिल चालक विशु की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पीछे बैठा दूसरा लड़का जो भी गंभीर रूप से घायल था उसे नूरपूर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है.