बिलासपुर. जिला बिलासपुर में महिला पुलिस थाना खुल गया है. पुलिस प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल की है. महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए अलग से महिला पुलिस थाना शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अंजुम आरा ने आज महिला थाने का शुभारंभ किया. यह महिला थाना पूरी तरह से हाईटेक होगा, जिसमें तैनात स्टाफ को महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए भी काफी सहूलियतें मिलेंगी. जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि महिला थाना खोलने के लिए प्रदेश सरकार से पहले ही मंजूरी मिल गयी थी. लेकिन बीच में विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता के लग जाने से काम बिच में ही लटक गया था. अब प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जिला पुलिस प्रशासन एसपी अंजुम आरा ने महिला थाने की विधिवत शुभारंभ की.
सारा स्टाफ महिला पुलिस का ही होगा
एसपी अंजुम आरा ने बताया कि महिला थाणे में एक थाना प्रभारी, एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर व अन्य स्टाफ तैनात किया जाएगा और सारा स्टाफ महिला पुलिस का ही होगा. महिला थाने में महिलाओं से सम्बंधित मामलो की जांच की जाएगी. बिलासपुर में महिला थाना खुलने से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को कम करने के लिए व अन्याय के खिलाफ अपनी प्राथमिकता दर्ज करवा सकती है. महिला थाना खुलने से जिला में महिलाओं से संबंंधित सारे मामले का निपटारा महिला थाना ही करेगा.