कुल्लू. जिला कुल्लु में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मेले का आयोजन किया गया. यह कोर्स एनएसडीसी के माध्यम से करवाया जा रहा है. कुल्लु में यह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पहला सेंटर है. योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल स्किल्स के बारे में सिखाया जाएगा.
ताकि युवा अपना रोजगार स्वयं कर सके और बेरोजगारी से बच सके और अपनी आजीविका कमा सके. योजना के अंतर्गत युवाओ को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्टार लाइन कंप्यूटर सेंटर के कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में लगभग 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.
इस मेले में मुख्यातिथि दानवेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला कुल्लु क्रिकेट संघ रहे. स्टार लाइन केअर सेंटर के एम.डी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की इस मेले में 60 के करीब बच्चों ने भाग लिया स्टार लाइन कंप्यूटर सेंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फील्ड टेक्नीशियन और कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करवाये जा रहे है.
कुल्लु राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सिमरन ने बताया कि उन्हें जब इस योजना के बारे में बतया गया तो वो यह पर आ गयी और यह आकर उन्होंने कंप्यूटर कोर्स में भाग लिया. इस अवसर पर जिला कुल्लु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह उनके साथ राकेश ठाकुर पूर्व रणजी खिलाड़ी, चमन ठाकुर एसएमसी प्रधान जीएसएसएस खरहाल, अरुण कंबोज पूर्व पार्षद, स्टार लाइन केअर सेंटर के निदेशक दिनेश कुमार उनके पिताजी जी देव शर्मा, वाईस चेयरमैन विपिन कुमार,बलदेव सिंह,किरना देवी,सुमिरन कुमारी,रचना,सुंदर सिंह,जाभे राम मौजूद रहे.