नई दिल्ली. गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी मछुआरों को उनकी 5 नावों के साथ पकड़ लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ की 79वीं बटालियन गश्त दल भारत-पाक सीमा की निगरानी पर था. निगरानी करते हुए जवानों को हरामी नाला इलाके में तीन मछुआरों को पकड़ लिया. बता दें कि इस क्षेत्र को अतिसंवेदनशील मानते हुए भारतीय मछुआरों को भी मछली पकड़ने की मनाही है.
स्थानीय पुलिस के हवाले पाकिस्तानी मछुआरे
पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब बीएसएफ के साथ उच्च स्तरीय बैठक पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत में चल रही है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. कई बार पाकिस्तानी मछुआरे भारतीय सीमा में मछली पकड़ते हुए बीएसएफ द्वारा पकड़े गए हैं.