शिमला. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लगाई जा सकती है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत चौकीदार को दैनिक भोगी बनाए जाने की अधिसूचना जारी की है.
हिमाचल सरकार के अनुसार 31 अगस्त 2022 तक जिन चौकीदारों को सेवाएं देते हुए 12 साल हो गई हैं अब वह दैनिक वेतन भोगी में आएंगे. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव रजनीश शर्मा ने यह निर्देश जारी किए हैं.
मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन भी करते रहे हैं चौकीदार
पंचायत चौकीदार मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन भी करते रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाए जाने का आश्वासन दिया था. मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अब इन्हें दैनिक भोगी बनाया गया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले से हिमाचल के सैकड़ों पंचायत चौकीदारों को फायदा होगा.