सोलन. हिमाचल में विधानसभा चुनाव का माहौल जानने पंचायत टाइम्स की टीम आज सोलन दौरे पर पहुंची. जहां हमारे संवाददाता कुमार गौरव ने वाई एस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से बातकर आने वाली सरकार से क्या अपेक्षा रखती है यह जानने की कोशिश की.
युवाओं के मुद्दे- शिक्षा और रोजगार
छात्र हिमांशु पांडेय से पूछा गया कि आपकी आने वाली सरकार से क्या अपेक्षा है. जिसपर हिमांशु ने कहा कि रोजगार, पढ़ाई की बेहतर सुविधा और आरक्षण को हटाना चाहिए. यह सब छात्रों के बीच अहम मुद्दे हैं. तमाम छात्र कैमरे के सामने आने में झिझकते रहे मगर बातचीत से पता चला कि हिमाचल के युवाओं की सबसे बड़ी चिंता रोजगार और उच्च शिक्षा ही है.
मालूम हो कि सोलन सीट के लिए ससुर कांग्रेस से धनीराम शांडिल और दामाद भाजपा राजेश कश्यप के बीच कुर्सी की लड़ाई है.