नई दिल्ली. यौन शोषण मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम गोद ली बेटी हनीप्रीत को बृहस्पतिवार को एक बार फिर पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया है. हनीप्रीत के साथ 15 और आरोपियों के पेश किया गया है.
हनीप्रीत पर डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला व अन्य जगहों पर हिंसा फैलाने का आरोप है. हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से पंचकूला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 979 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया गया.
इसे भी देखें – हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पंचकूला और सिरसा में हिंसा की घटनाओं में 41 लोगों की जानें गईं और 260 जख्मी हुए थे. छिटफुट घटनाएं दिल्ली और पंजाब में भी हुई थीं. इसके बाद से ही हनीप्रीत काफी समय तक फरार रही. जिसके बाद उसे अक्टूबर में पंजाब के जीरकपुर के पा गिरफ्तार किया गया था.