बिलासपुर (घुमारवी). ग्राम पंचायत भुलस्वाय के अंतर्गत आने वाले गांव पपरोला में महिला मंडल के चुनाव वार्ड सदस्य भुलस्वाय राजेश कुमार की अध्यक्षता में पूरे हुए. चुनाव में मीरा ठाकुर को प्रधान चुना लिया गया. उनके साथ ही प्रोमिला देवी वरिष्ठ उपप्रधान, सुनील कुमारी उपप्रधान, निशा देवी महासचिव, आशा देवी सहसचिव, मीरा देवी वित्त सचिव, व्यसा देवी मुख्यसलाहकार, बबली और सीलू देवी संगठन सचिव, रीना देवी प्रेस सचिव, सपना देवी लेखाकार चुनी गई हैं. वहीं मधु ठाकुर, शकुंतला देवी, सोमा देवी, श्यामा देवी, कृष्णा देवी कार्यकरणी सदस्य बनाए गए.
नवनियुकत प्रधान मीरा ठाकुर ने कहा कि अभी भी समाज मे महिलाएं भेदभाव का शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर अत्याचार किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. मीरा ठाकुर ने कहा उनका मुख्य कार्य महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्यचार को रोकना और उनका आत्मबल बढ़ाना तथा महिला मंडल का भवन बनवाना प्राथमिकता रहेगी.