कांगड़ा(बैजनाथ). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के 30 स्वयंसेवियों ने प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग घाटी बिलिंग में ट्रैकिंग तथा बर्फबारी का लुत्फ उठाया.
इस भ्रमण में प्राध्यापक वर्ग में अंजू अवस्थी, रीता देवी, नीजू शर्मा, संजीव कुमार मौजूद थे. बिलिंग में पैराग्लाइडिंग कर रहे पायलटों ने हवा में उड़ान भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वापसी मे स्वयंसेवियों ने चौगान स्थित नीमा मोनेस्ट्री, बीड मोनेस्ट्री चॉकलेट मोनेस्ट्री तथा भट्टू में शेरावलिंग मोनेस्ट्री का भ्रमण किया तथा बौद्ध भिक्षुओं से शब्दावली, बुद्धिस्ट संस्कृति तथा शांत रहने के बारे में जानकारी ली.