नई दिल्ली : संसद सत्र के 14वें दिन लोकसभा में जहाँ बैंकिंग रेगुलेशन (अमेंडमेंट ) 2017 पर चर्चा कर इसे पास किया गया. वहीं राज्य सभा में भारत की विदेश नीति एवं अन्य देशों के रिश्ते पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विदेशो नीति पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संसद में डोकलाम विवाद, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रिश्ते को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने सरकार से पूछा कि नरेन्द्र मोदी ने अब तक 65 देशों की यात्रा की है . उन्होंने संसद में आज तक यह नहीं बताया कि किस देश में क्या बात हुई है?
उन्होंने कहा कि आज भारत खुद अलग–थलग पड़ गया है. नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान सारे देश चीन का साथ दे रहे है. पहले पीएम मोदी सैनिकों के सर काटे जाने पर मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाते थे. आज वो खुद खामोश बैठे हैं. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहा था कि पूरी दुनिया भारत की ताकत पहचानने लगी है. इसके बावजूद हमले जारी हैं और चीन भी हमें आंख दिखा रहा है. सरकार इसपर क्या कदम उठा रही है? उन्होंने पीएम मोदी के पाकिस्तान के अलग –थलग करने के दावे को गलत बताया.1971 में सेना की सबसे बड़ी जीत हुई थी, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया. आपने कभी उनका नाम भी नहीं लिया.
भाजपा ने दिया जवाब
केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि मोदी जी विदेशों की यात्रा कर आपसी रिश्ते बनाये है. जापान में उन्होंने एनीमिया की बात की. आज विपक्ष मोदी जी के विदेशी दौरों का मजाक उड़ाता है फिर भी हम यह सहन कर रहे हैं. आज मोदी जी के दौरे की वजह से विदेशों में भारत को देखने का नजरिया बदल रहा है. जापान, रूस, अमेरिका से हमारे रिश्ते बेहतर हुए हैं. आज हमारा देश सांप और संपेरो वाला देश नहीं रहा है. आज मोदी जी ने दुनिया को बताया कि भारत आईटी और विज्ञान के क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाला देश है.