नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में पीडीपी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है. एजाज अहमद मीर ने कश्मीर में मारे गए आतंकियों को भाई और शहीद बताया है.
एजाज अहमद मीर ने कहा कि कश्मीर में जो आतंकी मारे गए हैं, वो शहीद हैं और हमारे भाई हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए पीडीपी विधायक ने कहा है कि केंद्र ने जो वार्ताकार नियुक्त किये हैं, उन्हें कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकियों से भी बात करनी चाहिए.
वहीं पीडीपी के विधायक के द्वारा दिए गए इस बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि अलगाववादी और आतंकी कश्मीर के दुश्मन हैं, वे कश्मीर के विकास और शांति के दुश्मन हैं. ऐसे में कोई आतंकी भाई कैसे हो सकता है. मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार है.