बड़सर (हमीरपुर). उपमंडल के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में हेल्थ वर्कर की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. उपमंडल के 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में से 20 में पुरुष हेल्थ वर्कर के पद खाली हैं. जिसमे मात्र 10 पुरुष हेल्थ वर्कर सेवांए दे रहे हैं. इनमें से छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों में महिला हेल्थ वर्कर के पद भी रिक्त हैं. जबकि चार स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पुरुष व महिला हेल्थ वर्कर के पद खाली हैं.
नहीं हो रही सुनवाई
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से रिक्त पदों को भरने की कई बार मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बड़सर उपमंडल में कुल 30 स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहे हैं. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक पुरुष और एक महिला हेल्थ वर्कर नियुक्त होता है. हेल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को टीकाकरण, दवाओं के आलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हैं.
इन जगहों पर है पद ख़ाली
20 स्वास्थ्य केंद्रों में जहां पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद खाली हैं, उनमें समोह, पथलयार, बडडू, धबडि़याणा, बणी, कनोह, टिप्पर, बल्याह, उसनाड़ कलां, ब्याड़, दैण, बल्हबिहाल, चकमोह, जमली, कलवाल तथा जजरी शामिल हैं. चार स्वास्थ्य उपकेंद्रों धंगोटा, च्योली, नैण, बैरी तथा लोहारड़ा में महिला हेल्थ वर्कर नहीं हैं, जबकि चार स्वास्थ्य उपकेंद्रों ज्योली देवी, बैरी, कठियाणा, तथा नयन में दोनों न पुरुष और न ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता है.
जल्द भरा जाए पद
स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, कमल कुमार, राजेंद्र कुमार, सुरजीत कुमार, दीपक कुमार, मनजीत, विशाल, विपिन, संजय, कुलदीप, रमेश, संजीव ने कहा कि रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए.
क्या कहते हैं बीएमओ
बड़सर के बीएमओ एचआर कालिया ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों के बारे में सरकार व उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. जिन स्वास्थ्य केंद्रों में दोनों पद रिक्त हैं, उनमें पास वाले हेल्थ वर्कर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.