जयसिंहपुर (कांगड़ा). सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों की ओर से जयसिंहपुर के अलोहिया मोहल्ला के आंगनवाडी केंद्र में गीत-संगीत के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसमें स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को आगे आने के बारे में बताया गया.
कलाकारों ने नाटक के माध्यम से नशाखोरी के नुकसान, धुम्रपान से कैंसर, जननी सुरक्षा योजना और बेटी है अनमोल के बारे में जागरुक किया. इस दौरान सुपरबाईजर, आशा वर्कर अरीता देवी, जयसिंहपुर आंगनवाडी कार्यकर्ता सीमा देवी के साथ अन्य आशा वर्कर उपस्थित रहीं.