सोलन(बद्दी). औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस-2 में सिवरेज की गंदगी नालियों में भर जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. नालियों में जमी गंदगी की दुर्गंध अब लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. आलम यह है कि लोगों का यहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की गिनती बद्दी के पॉश एरिया के रूप में होती है. हैरानी की बात तो यह है कि इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर भी नगर परिषद के अधिकारी संजीदा नहीं है. हाऊसिंग बोर्ड फेस-2 में सिवरेज की पाइप लीक होने के चलते सिवरेज का पानी नालियों में बह रहा है जो आगे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों के घरों के गेट के सामने एकत्रित हो गया है.
बीमारियां पनपने का भी डर बना हुआ है
गंदे पानी के चलते यहां पर बीमारियां पनपने का भी डर बना हुआ है. स्थानीय लोगों में रमेश चंद राणा, मंजू राणा, गगनदीप, भूपेंद्र कुमार चड्डा, मोहित महाजन, नरेंद्र महाजन, जसविंद्र जस्सी, संजीव बस्सी, सीमा बस्सी, काका कौशल, राजेश अग्रवाल, राजू का कहना है कि यहां पर नई सिवरेज लाईन डालने के लिए खोदाई का काम किया गया था, जिससे पुरानी सिवरेज की पाइप टूट गई थी. कुछ समय के बाद इस पाइप से लिकेज शुरू हो गई, जिससे गंदगी नालियों में भरना शुरू हो गई.
लोगों ने कहा नगर परिषद अधिकारी भी आए उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बोलकर नालियों को साफ भी करवा दिया. लेकिन कुछ समय के बाद नालियां फिर से गंदे पानी से भर गई हैं.
हॉउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसायटी के प्रधान संजीव बस्सी का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड फेस-2 में नालियां करीब दो सालों से बंद पड़ी है. दो सालों में कई बार इस समस्या के बारे में नगर परिषद और स्थानीय विधायक को अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर नगर परिषद् अधिकारियों द्वारा सफाई कर्र्मचारियों को भेज कर इन नालियों को साफ करवा दिया जाता है. जोकि कुछ समय बाद फिर से गंदगी से भर जाती है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द लोगों की इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. अन्यथा लोगों को प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.