सोलन. बीते सोमवार को सोलन के पुराने बस अड्डे पर युवा कांग्रेस द्वारा संकल्प रैली का आयोजन किया गया. यह रैली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्या की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव व हिमाचल चुनाव प्रभारी सूरज हेगड़े विशेष तौर पर उपस्थित थे. स्थानीय विधायक व मंत्री धनी राम शांडिल रैली के अंत में शिरकत करने पहुंचे.
लोगों की कमी दिखी रैली में
इस रैली में मुश्किल से पांच सौ कुर्सियां लगायी गयी, जो अधिकतर खाली दिखाई दीं. सुबह 10 बजे से तेज़ धूप में बैठे युवा कार्यकर्ता रैली शुरू होते ही वहां से भागते नज़र आये. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस युवाओं की भीड़ जुटाने में असफल रही है.
विक्रमादित्य ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों
विक्रमादित्या ने सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उन्होने मोदी की चुनावी घोषणाओं पर बोलते हुए कहा कि महंगाई कम करने और काला धन लोगों के खातों में लाने के वादे कर वह प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है. 450 का गैस सिलेंडर आज 750 में मिल रहा है. नोटबन्दी से देश में बेरोजगारी बढ़ी है. छोटे व्यापारी जीएसटी लागू होने से परेशान हैं. प्रदेश में वीरभद्र सिंह द्वारा कई योजनायें चलायी गयी. जिससे प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है.
बिन दूल्हे की बारात
विक्रमादित्य ने भाजपा को बिन दूल्हे की बारात बताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में बिना नेतृत्व के ही चुनाव लड़ रही है. उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को 2 धड़ों में बंटा हुआ बताया. आपसी गुटबाजी के चलते भाजपा की नैया डूबने वाली है.
विक्रमादित्य ने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास पिछले 5 वर्षों में हुआ है. 3 मेडिकल कॉलेज, सिरमौर में आईआईएम और ऊना में ट्रिपल आईआईटी का शिलान्यास किया गया है. जबकि 55 नये कॉलेज खोले गये हैं. गरीब कन्याओं के विवाह के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 45 हज़ार रुपए दिये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और सातवीं बार वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे.